वायरल

प्रेमिका के साथ ‘कार में SEX’ कर रहा था चीटर पति…पकड़ा गया तो कहने लगा ऐसी बात कि…

उत्तर पूर्व इंग्लैंड में रहने वाले नवल भंडारी को अपना अफेयर छुपाना भारी पड़ गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, नवल भंडारी कार में ही अपनी प्रेमिका के साथ सेक्स कर रहा था। तभी वह पकड़ा गया।

और उन पर न्याय प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए मुकदमा चलाया गया। लेकिन उन्होंने आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि साथ में उनकी बहन थी।



उत्तरी पूर्व इंग्लैंड में रहने वाले नवल भंडारी ने अफेयर छुपाने के लिए बहन को भी झूठ बोलने को तैयार कर लिया. उनकी बहन आशु कुंद्रा ने कहा कि वह घटना के दिन उनके साथ थीं और नवल निर्दोष हैं।

झूठ बोलने के लिए नवल भंडारी पर कोर्ट में मुकदमा चलाया गया। बीच पर उन्हें देखने वाले लोगों ने गवाही दी थी और कहा था कि 53 साल के आरोपी नवल कार में सेक्स कर रहे थे।


WP-GROUP

बच्चों के साथ बीच पर घूम रहे लोग उनके व्यवहार से गुस्से में आ गए थे। जब पब्लिक सेक्स के लिए उन पर आरोप लगाए गए तो उन्होंने झूठ बोला. इसके बाद पुलिस को बेवकूफ बनाने के लिए उन पर कार्रवाई की गई. नवल को 6 महीने की सस्पेंडेड सजा सुनाई गई।

नवल और उनकी 61 साल की बहन ने न्यूकैसल क्राउन कोर्ट में इसी हफ्ते स्वीकार कर लिया कि उन्होंने न्याय प्रक्रिया में बाधा डाला. नवल की सजा को डेढ़ साल के लिए स्थगित रखा गया है. वहीं, बहन को 2 महीने की सस्पेंडेड सजा दी गई।

यह भी देखें : 

अपने खून से भरी प्रेमिका की मांग…खींची सेल्फी…फिर पलक झपकते कर दिया ओ काम…और खुद भी…

Back to top button