छत्तीसगढ़

वन अमला योजना बनाते ही रह गए और पेड़ से उतरकर तेंदुआ खेत की ओर भागा

महासमुंद। जंगल से भटक कर गांव पहुंचे तेंदुआ को पकडऩे वन विभाग का पूरा अमला में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में आज जिले के एक गांव में पेड़ पर चढ़े तेंदुआ को पकडऩे के लिए वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी योजना बना ही रहे थे कि तेंदुआ पेड़ से उतर कर खेत की ओर भाग गया। भागे तेंदुआ को पकडऩे के लिए वन विभाग काफी मशक्कत कर रहा है। बसना क्षेत्र के ग्राम जमदरहा पंचायत के आश्रित ग्राम चेरूडिपा में तेंदुआ के आमद से यहां के ग्रामीण सहमे हुए हैं। आज शनिवार को इस गांव में एक तेंदुआ जंगल से भटक कर यहां पहुंचा और एक पेड़ पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों-कर्मचारियों ने पिंजरा लेकर गांव पहुंचे और आसपास के गांवों में मुनादी कराकर यहां के ग्रामीणों को अलर्ट करा दिया गया। इसी बीच विभागीय अधिकारी-कर्मचारी योजना बना ही रहे थे कि तेंदुआ पेड़ से उतर कर खेत की ओर भाग गया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ग्राम बरबसपुर में तेंदुए को देखा गया था। आज तेंदुए को ग्राम चेरूडीपा में देखा गया। वन विभाग के एसडीओ मयंक पांडे का कहना है कि बसना के जंगल क्षेत्र में हमारी पूरी टीम और सराईपाली थाने के अधिकारी मौके पर हैं। तेंदुए को पकडऩे की पूरी कोशिश की जा रही है।

यहाँ भी देखे –  राहुल गांधी ने कहा, सरकार बनाने पर ध्यान लगाए, सीएम कौन बनेगा दिल्ली में तय होगा, 17-18 मई को छत्तीसगढ़ दौरा, लेंगे सभा

Back to top button
close