खेलकूदट्रेंडिंग

IPL 2021 Points Table: प्लेऑफ की रेस हुई बेहद रोमांचक, राजस्थान की हार के बाद 4 टीमों के बराबर अंक

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में रोमांच का डोज जारी है. चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में लगभग एंट्री कर चुकी हैं लेकिन अन्य 6 टीमों में अब भी कांटे का मुकाबला है. IPL 2021 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (SRH beat RR) को 7 विकेट से हरा दिया और इस मैच के बाद अंक तालिका और ज्यादा रोमांचक हो गई. राजस्थान के पास जीत हासिल करके अंक तालिका में टॉप 4 में पहुंचने का मौका था लेकिन ये टीम सनराइजर्स से हार गई और अब चार टीमों के 10 मैचों में समान 8 अंक हो गए हैं.

अंक तालिका में टॉप पर चेन्नई सुपरकिंग्स है, जो 10 मैचों में 8 जीत और 2 हार के साथ 16 अंक हासिल कर चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स ने भी 10 मैच में 8 जीत दर्ज की हैं लेकिन उसका नेट रन रेट धोनी आर्मी से कम है. बैंगलोर की टीम 10 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. लेकिन चौथे से लेकर 7वें नंबर की टीमों के एक समान 8-8 अंक हैं और इसीलिए प्लेऑफ की रेस बहुत ही ज्यादा रोमांचक हो गई है.

राजस्थान की हार के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के 10 मैचों में 8-8 अंक हैं. हालांकि नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से कोलकाता नंबर 4 पर है. पंजाब किंग्स पांचवें और राजस्थान रॉयल्स छठे स्थान पर है. मुंबई 7वें और सनराइजर्स हैदराबाद 8वें नंबर पर है. बता दें सनराइजर्स हैदराबाद के वैसे तो 10 मैचों में 4 ही अंक हैं लेकिन वो अब भी अगर अपने बचे हुए सभी मैच जीते तो उसके पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. साफ है जैसे-जैसे मैच होंगेआईपीएल 2021 की अंक तालिका और ज्यादा रोमांचक होती जाएगी.

इससे पहले आईपीएल 2021 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में जेसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन स्टार रहे. दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाकर राजस्थान की हार तय की. जेसन रॉय ने हैदराबाद के लिए डेब्यू करते हुए 60 रनों की अहम पारी खेली. विलियमसन ने नाबाद 51 रन बनाए. राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 82 रन बनाए लेकिन उनकी इस पारी को गेंदबाजों ने खराब कर दिया.

Back to top button
close