देश -विदेश

स्विट्जरलैंड में प्रधानमंत्री मोदी का प्रचार

दावोस शहर में हर तरफ लगे हैं होर्डिग्स

 दावोस। स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में इन दिनों सड़कों और इमारतों पर भारतीय रंग चढ़ा है। मंगलवार को होने वाले ऐलीट से पहले वहां बिल्डिंग और रोड में प्रधानमंत्री और भारतीय राज्यों के होर्डिग्स नजर आ रहे हैं। ऐसा लगा रहा है मानों यह भारत ही है।
मेडिकल टूरिज्म और स्कीइंग के लिए चर्चित दावोस मौजूदा समय में दुनिया के सबसे ऐलीट लोगों के जमावड़े की जगह बना हुआ है। अगले एक हफ्ते तक यहां दुनिया के बड़े-बड़े नेता, इन्वेस्टर्स और बिजनेस लीडर्स वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ इस बैठक में भाग लेंगे। शहर की ऊंची-ऊंची बिल्डिंग के ऊपर और चलती-फिरती बस पर, इस समय हर ओर बस भारत और भारतीय कंपनियों के विज्ञापन ही दिख रहे हैं। संकरी सड़कों के इस शहर की सड़कें और संकरी हो चली हैं, क्योंकि बर्फबारी अपने चरम पर है, जिससे सड़क के दोनों तरफ बस बर्फ ही बर्फ दिख रही है। जहां चाय और पकौड़े की मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है, वहीं वड़ा-पाव और डोसा भी लोगों के बीच खास पसंद किया जा रहा है।

Back to top button
close