अन्यछत्तीसगढ़मनोरंजन

छत्तीसगढ़: पितृ पक्ष शुरू…प्रतिपदा श्राद्ध से पितरों का किया गया स्वागत…नदियों-सरोवरों में वंशज पहुंचे तर्पण करने…

रायपुर,। आज से पितृ पक्ष शुरू हो गया। आज पहले दिन प्रतिपदा श्राद्ध से पितरों का आव्हान किया गया। अपने पूर्वजों को नेवता देने आज नदियों-सरोवरों में वंशज तर्पण करने पहुंचे।

पौराणिक मान्यता के अनुसार पितर पक्ष में वंशजों के परिवार के पितर एवं मातृ पूर्वज अपने आगमन के साथ ही श्रद्धाभाव से पूजा पाठ करने पर वंशजों को प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं।



आज पितृ पक्ष प्रारंभ होते ही सुबह से ही राजधानी सहित प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों स्थित नदियों एवं सरोवरों में वंशजों ने श्रद्धा के साथ अपने पूर्वज को दुब तिल, जौ, मूंगदाल, उड्द दाल के साथ आचमन कर दोनों हाथों से आसमान की ओर देखते हुए तर्पण किया। 
WP-GROUP

उक्त 15 दिवसों में वंशजों द्वारा अपने पितरों की तिथि पर श्राद्ध विधिविधान से करने पर पूर्वज प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। वहीं मातृ श्राद्ध का तर्पण मातृनवमीं के रूप में विधि विधान से करने पर माताएं प्रसन्न होकर अपनी संतानों को आशीर्वाद देती हैं।

पितृ पक्ष के 15 दिनों तक घर-घर पूड़ी, बड़ा, दही बड़ा, बबरा, आदि का पकवान बनाकर पितरों को अर्पण करते हैं।

यह भी देखें : 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत सम्मेलन में भाग लेने युगांडा रवाना…ये पहुंचे शुभकामनाएं देने…

Back to top button
close