छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: रायपुर: शिवशंकर भट्ट के शपथपत्र पर पूर्व CM रमन का पलटवार…गवाहों का बयान देखना न्यायालय का काम…मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नागरिक आपूर्ति निगम के कथित घोटाले में गुरुवार को आए शिवशंकर भट्ट के शपथपत्र पर नपीतुली प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम का प्रकरण न्यायालय में है। इस मामले में जितने भी गवाह है, सभी गवाहों ने पहले इस मामले में अपना बयान दर्ज करा चुके हैं। उस समय उनके बयान क्या थे? यह न्यायालय के समक्ष है।



उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद जिस तरह इस प्रकरण से जुड़े गवाह अपने बयान बदल रहे हैं। यह सभी गवाह अपने बयान क्यों बदल रहे हैं? यह राज्य की जनता को सबकुछ समझ आ रहा है, मुझे भी यह समझ आ रहा है और न्यायालय को भी समझ आ रहा है। गवाहों के पूर्व और आज के बयान को देखना न्यायालय का काम है।
WP-GROUP

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस मामले में शिवशंकर भट्ट का 164 के तहत बयान दर्ज नहीं लिया गया, इसलिए उनसे शपथपत्र लेकर इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, क्योंकि न्यायालय में इस मामले का अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत हो चुका है और विचरण जारी है। आगे जो भी कार्रवाई होगी, विचरण न्यायालय में होगी। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।



यह भी देखें : 

राशनकार्ड नवीनीकरण में अपात्र पाए जाने के बाद भी घबराने की जरूरत नहीं…कार्डधारी तहसीलदार के समक्ष कर सकते हैं अपील…

Back to top button
close