
कोरिया, चंद्रकांत पारगीर। जिला मुख्यालय से लगे शिवपुर चरचा नगर पालिका के सुभाष नगर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर उसे कमरे में रखने का मामले सामने आया है। सोमवार को फोरेसिंक एक्सपर्ट की मौजूदगी में महिला के शव को कमरे से बाहर निकाला गया। आरोपी ने तीन दिन पहले ही अपनी पत्नि को गला घोंट कर मार डाला था।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल की सुभाष नगर कालोनी के क्वाटर नंबर 11 सौ से बीते 3 दिन से बंद पड़ा था, रविवार को उसमें से र्दुगंध आने लगी, जिसके बाद वहां के निवासियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
रविवार की रात चरचा थाना प्रभारी सुनील सिंह मौके पर पहुंचें। क्वार्टर में रहने वाले अजीत कुजुर की खोज कर उसे लाया गया और दरवाजा खुलवाया गया तो मामले को खुलासा हुआ। आरोपी ने अपनी पत्नि प्रभा लकड़ा को मारकर शव पलंग के नीचे डाल दिया था। पुलिस ने रात में क्वार्टर को सील कर फोरेसिंक एक्सपर्ट को सूचना दी। सोमवार की सुबह फोरेसिंक एक्सपर्ट की मौजूदगी में शव का बाहर निकाला गया।
यह भी देखे – पुलिस लाइन में लाइब्रेरी, आईजी के निर्देश पर सभी पुलिस लाइनों में खुलेगा पुस्तकालय