बैटरी चलित तिपहिया वाहन मिलने से मोहन की राह हुई आसान

रायपुर। जिस प्रकार मेरे पिताजी सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करते है उसी प्रकार अब मैं भी इस बैटरी चलित तिपहिया वाहन से स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर अपने परिवार का भरण पोषण करूंगा। यह कहना है शहर के एक दिव्यांग मोहन साहू का, जिनकी राह बैटरी चलित तिपहिया वाहन मिलने के बाद और भी आसान हो गई है। तिपहिया वाहन मिलने के बाद मोहन और उसके माता-पिता प्रसन्नचित नजर आये। यह सब संभव हो पाया मिशन वल्र्ड रिकॉर्ड के आयोजक जगदीप सिंह वर्मा के भागीरथी प्रयास से। राजधानीवासी भी उनके इस पुनित कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इनके इस अभियान की सराहना करते हुए राजधानी कलेक्टर ओपी चौधरी ने भी राजधानीवासियों से ऐसे कार्यों के लिए आगे आने की अपील भी की। आजाद चौक स्थित दानवीर भोला कुर्मी छात्रावास में आयोजि कार्यक्रम में रायपुर कलेक्टर ने जगदीप के इस अभियान को खूब सराहा क्योंकि मिशन वल्र्ड रिकॉर्ड की ओर से हितग्राहियों के लिए दिव्यांगता प्रतिशत का लिमिट नहीं है, अभी 60 प्रतिशत दिव्यांगता वाले व्यक्ति को मोटरचलित तिपहिया दिया गया।