ओझा ने कहा मां-बेटी डायन, ग्रामीणों ने सिर मुंडवाए और खिलाया मल-मूत्र, जानें पूरा किस्सा?

रांची। गांववालों ने मां-बेटी को डायन बताकर उनके सिर मुंडवा दिए। बात यही पर खत्म नहीं हुई। सजा देने पर आमादा ग्रामीणों ने डायन कहते हुए कारो देवी (65) और उसकी बेटी बसंती देवी (35) को उनके ही रिश्तेदारों ने घर से निकाल कर मल-मूत्र पिलाया। फिर दोनों को गांवभर में घुमाया। घटना गुरुवार की बताई जाती है। मां-बेटी ने डर की वजह से किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। शुक्रवार को कारो देवी अपनी बेटी को लेकर अपने भाई के घर गई। वहां से दोनों सोनाहातू थाना पहुंचीं और घटना की जानकारी दी। तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपियों के परिवार में तीन फरवरी को महिला झरी देवी का मौत हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार, वह काफी दिनों से बीमार थी। इसके अलावा बुधवार की रात परिवार के सदस्य मालती देवी, अक्षय व विजय घर में ही बेहोश हो गए थे। परिजन उन्हें ओझा मिसिरिया पुरान के घर ले गए। ओझा ने बताया कि घर में डायन का प्रकोप है। ओझा ने कारो देवी और उसकी बेटी बसंती देवी पर डायन होने का आरोप लगा दिया। इसके बाद सभी गुरुवार सुबह 10 बजे कारो देवी के घर पहुंचे और मां-बेटी को बाहर निकालकर प्रताडि़त करने लगे।