Breaking Newsवायरलव्यापारस्लाइडर

BREAKING : बजट आते ही उछल गया सोने का भाव…आई 731 रुपए की तेजी… 10 ग्राम सोना हुआ 35 हजारी….

केंद्र सरकार के आज बजट पेश करते ही सोने के दामों में एकाएक वृद्धि देखी जा रही है। सरकार ने बजट 2019 में सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर आयात शुल्क बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने की बात कही है। इससे घरेलू बाजार में सोने-चांदी से बने आभूषण महंगे हो गए हैं।

आयात शुल्क में बढ़ोतरी की खबर आने के बाद दोपहर के कारोबार के दौरान कमोडिटी एक्सचेंज मैक्स में सोने के भाव में 731 रुपये की तेजी देखी गई। इस समय सोने का भाव 34948 रुपये प्रति 10 ग्राम था।





WP-GROUP

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर सीमा शुल्क 10 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया. सरकार ने यह प्रस्ताव ऐसे समय किया है जबकि घरेलू आभूषण उद्योग आयात शुल्क में कटौती की मांग कर रहा था. पूर्व में वाणिज्य मंत्रालय भी आयात शुल्क में कटौती की सिफारिश कर चुका है।

यह भी देखें : 

फटाफट जानें बजट की बड़ी बातें…क्या हुआ महंगा…क्या मिलेगा सस्ता…सब कुछ…

Back to top button
close