Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: पूर्व मंत्री राजेश मूणत को नहीं मिली गणेश झांकियों के स्वागत के लिए मंच की स्वीकृति…कलेक्टर से की मुलाकात…

रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत को गणेश विसर्जन झांकियों के स्वागत के लिए मंच लगाने की स्वीकृति नहीं मिली है। इसकी शिकायत को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टोरेट में जाकर कलेक्टर से मुलाकात कर शिकायत की है। राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी 14 सितंबर को निकलेगी।




भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री राजेश मूणत, राजीव अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता शामिल थे। कलेक्टर से मुलाकात के बाद राजेश मूणत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि रायपुर शहर में गणेश विसर्जन के दौरान झांकियों का सम्मान, अभिनंदन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की परंपरा चलते आ रहा है और प्रतिवर्ष गणेश विसर्जन झांकी के दौरान राजनीतिक दल के पंडाल वहां लगते हैं।
WP-GROUP

श्री मूणत ने कहा कि मेरे नेतृत्व में भी पिछले 17 साल से यहां स्वागत पंडाल लग रहा है पर इस बार उनके पंडाल को स्वीकृति नहीं दी गई। इसकी वजह भी नहीं बताई गई है। श्री मूणत ने कलेक्टर से उनके पंडाल लगाने की स्वीकृति देने की मांग की है।

यह भी देखें : 

कार का शीशा टूटा या गंदा है…तो भी कटेगा चालान…बच नहीं पाएंगे आप…

Back to top button
close