Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: 14 को बंद रहेंगी शराब दुकानें…झांकी को लेकर ड्राई डे घोषित…

रायपुर। गणेश विसर्जन झांकी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शनिवार को ड्राई डे घोषित कर दिया है। इसके तहत जिले की समस्त शराब दुकानें कल शनिवार को बंद रहेगी। राजधानी रायपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से आज से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।



राजधानी में निकलने वाली गणेश विसर्जन झांकी में लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना बनी हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना शुरू कर दिया है। इधर विसर्जन झांकी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बलों की व्यवस्था शुरू कर दी है। 
WP-GROUP

जिला प्रशासन ने शराबियों द्वारा किए जाने वाले उपद्रवों को ध्यान में रखते हुए ऐसे तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। इसके अलावा कल शनिवार को ड्राई डे घोषित कर दिया है। इसके तहत जिले की समस्त शराब दुकानें बंद रहेंगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: खेतों में आम के वृक्षों के नीचे मशरूम का उत्पादन…किसान राजेन्द्र साहू को मिला राष्ट्रीय सम्मान…

Back to top button
close