Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
छत्तीसगढ़: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू…13 निगम, 44 पालिका और 111 पंचायतों के अध्यक्षों के लिए आरक्षण 18 सितंबर को…इतने बजे से प्रारंभ होगी प्रक्रिया…

रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के 13 नगर निगम, 44 नगर पालिका और 111 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण 18 सितंबर को किया जाएगा। राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में 18 सिंतबर को आरक्षण की घोषणा की जाएगी।
नगरीय प्रशासन विभाग के उप सचिव आर. एक्का को आरक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। शहीद स्मारक भवन में 18 सितंबर को सबसे पहले 13 नगर निगम के लिए 12 बजे से 12.45 बजे तक आरक्षण की कार्रवाई होगी।
उसके बाद नगर पालिका के लिए 1 बजे से 2 बजे तक और अंत में 2. 15 से शाम तक नगर पंचायत में अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रकिया पूरी होगी।
यह भी देखें :