वायरल

Porn Video देखते हैं तो जरूर पढ़ें ये कहानी… दुनिया की पहली पोर्न एक्ट्रेस का खौफनाक सच…

नई दिल्ली: आज के जमाने में पोर्न वीडियोज़ देखना हर किसी के लिए बेहद आसान हो गया है. हालांकि सरकार की तरफ से इस पर पाबंदी के लिए कुछ कदम जरूर उठाए गए हैं लेकिन आज भी ये वीडियोज़ आसानी से इंटरनेट पर एक सर्च में हासिल हो जाती हैं. जिसके बाद हर कोई अपनी पसंद के मुताबिक वीडियोज़ सर्च करता है और देखता है, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की पहली पोर्न एक्ट्रेस कौन थी किन हालात के चलते उस एक्ट्रेस को इस इंडस्ट्री में आना पड़ा? अगर आप नहीं जानते हैं तो फिर हम आपको बताने जा रहे हैं लेकिन याद रहे कि यह कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है.

फिल्म के दिनभर में चलते थे 10-10 शो
दरअसल साल 1972 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘डीप थ्रोट’. इस फिल्म में एक खूबसूरत लड़की की अदाकारी देखकर लोग हैरान थे. फिल्म ने दर्शकों के बीच अभूतपूर्व मकबूलियत हासिल की. यहां तक कि ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में इस फिल्म का रिव्यू भी किया गया. इस फिल्म ने उस ज़माने में करीब 600 मिलियन डॉलर (आज के दौर में 4 हज़ार करोड़ रुपये) की कमाई की थी. ‘पुसी कैट थिएटर्स’ में दिनभर में 10-10 शो चलाए गए.

भले इस फिल्म ने मिलियंस ऑफ डॉलर की कमाई की है लेकिन जिसकी अदाकारा की वजह से इस फिल्म ने हज़ारों-करोड़ों रुपये कमाए थे उसको महज़ 1250 डॉलर ही मिले और वो भी उसके पति ने उससे ले लिए थे.

हिंसक और अपमानजनक था एक्ट्रेस का पति
उस अदाकारा का नाम था ‘लिंडा लवलेस’, जिसका जन्म 10 जनवरी 1949 को द ब्रोंक्स, न्यूयॉर्क शहर में एक मजदूर के परिवार में हुआ था. उन्होंने एक बेहद दुखी और मजबूर परिवार में अपने दिन गुज़ारे. 20 साल की उम्र में उसने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, जो बिना शादी के पैदा हुआ था. कहा जाता है कि लिंडा लवलेस के इस बच्चे को किसी और को दे दिया गया था. इस बीच लिंडा चक ट्रेयनोर के साथ प्रेम संबंध में आ जाती हैं, जो पहले-पहले तो बहुत ख्याल रखता लेकिन बाद में बहुत ज्यादा हिंसक और अपमाजनक हो गया था.

कुत्तों के साथ सेक्स समेत तमाम तरह के जुल्म किए
लिंडा का पति चक इतना ज्यादा गिर गया था कि उसने अपनी पत्नी को वैश्यवृत्ति करने को कहा लेकिन लिंडा इस बात पर राज़ी नहीं हुईं और पति को छोड़कर जाने का फैसला किया. लेकिन इतनी अच्छी कहां थी लिंडा की किस्मत, उसके पति ने जबरदस्ती करीब 5 लोगों से उसका गैंग रेप कराया और यह सब तब तक चलता रहा जब तक लिंडा ने अपने पति की हर बात को मानने की हामी नहीं भर ली. लिंडा के साथ एक लंबे अरसे तक गैर इंसानी तरीके से सेक्स कराया गया. लिंडा को सेक्स करने का एक खिलौना समझ लिया गया था. लिंडा को कुत्तों के साथ सेक्स समेत तमाम तरह के जुल्म और क्रूरता का सामना करना पड़ा. उसके जिस्म के हर अंग को जिस तरह ज़ालिम चाहते थे उस तरह इस्तेमाल करते थे.

सिर पर राइफल लगाने के बाद शूट होती थी फिल्म
आखिर में जब लिंडा लवलेस ने अपने पति चक की बात मानी उसके बाद फिल्म ‘डीप थ्रोट’ के लिए उसे असाइन किया गया और उसकी शूटिंग हुई. इस फिल्म में जिस तरह लिंडा से अभिनय कराया गया वो खून के आंसू रुला देने वाला था. दरअसल फिल्म के जिन सीन्स को लोगों ने देखा/महसूस किया और खुशी-खुशी अन्य लोगों को भी जरूर बताया होगा, वो सीन तब शूट होते थे जब लिंडा के सिर पर राइफल तनी रहती थी. राइफल के साये में लिंडा वो सब कर रही थी जो उसका ज़ालिम पति और अन्य लोग चाहते थे लेकिन दर्शकों को कहां मालूम था उन सीन्स के पीछे की हकीकत.

बाथरूम जाते समय भी एक्ट्रेस के ऊपर तनी रहती थी बंदूक
एक जानकारी के मुताबिक यह भी बताया जाता है कि इस दौरान अगर लिंडा बाथरूम भी जा रही होती थीं तो उन पर पूरी नज़र रखी जाती थी, साथ ही फोन पर बात करते वक्त भी उनके ऊपर बंदूक तनी रहती थी. विकीपीडिया के मुताबिक लिंडा लवलेस ने अपने पति को तलाक देने के मुकदमे के दौरान भी यह बात बताई थी कि उसने उसे बंदूक की नोक पर अश्लील साहित्य के लिए मजबूर किया और डीप थ्रोट में उसकी पिटाई से उसके पैरों पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं.

सड़क हादसे का हो गई शिकार
साल 1976 में लिंडा लवलेस ने केबल इंस्टॉलर लैरी मार्चियानो से शादी की, जिनके दो बच्चे थे. इस दौरान लिंडा लवलेस लीवर ट्रांसप्लांट से गुजर रही थीं कि वो एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं, जिसमें उन्हें शदीद चोटें आई थीं इसके लिए उन्हें खून भी चढ़ाना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने 1980 में वो पोर्नोग्राफी विरोधी आंदोलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने पहले पति पर कई संगीन आरोप लगाए थे. 1986 में उन्होंने जिंदगी पर आधारित एक किताब लिखी थी. उन्होंने कहा था कि जब आप डीप थ्रोट फिल्म देखते हो तो मेरा रेप होते हुए देख रहे हो. यह एक जुर्म है जो फिल्म अभी भी दिखा रही है, मेरे सिर पर पूरे समय बंदूक थी.”

एक बार फिर हादसे का शिकार हुई लिंडा लवलेस
लिंडा लवलेस के आखिरी समय की बात करें तो वो 3 अप्रैल 2002 को एक और सड़क हादसे का शिकार हो गईं और यह हादसे पहले भी ज्यादा भयानक था. यहां तक कि लिंडा लवलेस को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था लेकिन वो अपने ज़ख्मों की ताब ना ला सकी और 53 वर्ष की उम्र में 22 अप्रैल 2002 को कोलोराडो में उनकी मृत्यु हो गई. लिंडा लवलेस को कोलोराडो में पार्कर कब्रिस्तान में दफनाया गया था.

Back to top button
close