क्राइमछत्तीसगढ़

जमीन का नकल देने के नाम रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को एक घुसखोर पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी एक किसान से जमीन बिक्री नकल देने के एवज में रिश्वत ले रहा था।

एसीबी के अनुसार ग्राम मगरलोड विकासखंड क्षेत्र के ग्राम परसट्ठी निवासी किसान गणेश राम साहू की आश्रित ग्राम नहरडीह में 50 डिसमिल जमीन है। मां की स्वास्थ्य और अपने आंख के उपचार के लिए पैसे की जरूरत पडऩे पर किसान ने जमीन को बेचने का मन बनाया। जमीन बेचने के लिए उक्त जमीन की नकल के लिए वह पटवारी गणेशराम साहू से संपर्क किया। पटवारी ने इस काम एवज में किसान से 5 हजार की डिमांड की। पैसों के बगैर उसने किसान को नकल देने से मना कर दिया।



पटवारी के व्यवहार से परेशान होकर किसान ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की। जिसके बाद एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाते हुए पीडि़त किसान को निशान लगे 5 हजार रूपये देकर पटवारी के पास भेजा। किसान ने पटवारी को जैसे ही रिश्वत की रकम दी उसी दौरान एसीबी टीम ने पटवारी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टचार अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

यह भी देखें : VIDEO: “रमन सिंह के इशारे पर हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई”: भूपेश बघेल 

Back to top button