क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

छेड़छाड़ का किया विरोध तो हॉस्टल में घुसकर पिटाई, 3 दर्जन छात्राएं घायल

पटना। बिहार के सुपौल में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं से कुछ मनचले युवकों द्वारा स्कूल में घुस गए छात्राओं से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में 34 छात्राओं को गंभीर चोट आई है। अनुमंडलीय अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है।

शनिवार की शाम को कुछ छात्राएं विद्यालय परिसर में खेल रही थीं। इस दौरान कुछ मनचले उन पर अभद्र टिप्पणी करने लगे और फब्तियां कसने लगे। युवक आवासीय स्कूल की दीवार पर अश्लील और भद्दी बातें लिख रहे भी लिख रहे थे।



छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए एक युवक को जमकर डांट लगाई जिसके बाद कुछ ही मिनटों में गांव के 2 दर्जन से भी ज्यादा लड़के लाठी डंडों के साथ स्कूल में पहुंच गए और छात्राओं पर हमला कर दिया। तकरीबन एक घंटे तक गुंडों का कहर छात्राओं पर बरपता रहा लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया। छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने अध्यापकों से की। इसके बाद अध्यापक और अन्य लोग मनचलों को समझाने गए लेकिन वे उनसे ही उलझ गए।

यह भी देखें : छेड़छाड़ का विरोध करने पर 11 साल की बच्ची की पीट-पीट कर हत्या, पेड़ से लटकाया

Back to top button
close