छत्तीसगढ़
बढ़ सकता है बसों का किराया

रायपुर। किराया बढ़ोत्तरी और अन्य मांगों को लेकर प्रदेश भर के बस आपरेटर मंगलवार को राजधानी में जुटे हैं। बैठक में बसों के किराया परमिट सहित अन्य मांगों पर विचार-विर्मश किया जायेगा। प्रदेश में बस आपरेटर बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी में है। बसों के किराये को बढ़ाने को लेकर आपरेटर जल्द ही सरकार से चर्चा करेंगे। राजधानी के एक निजी होटल में बस आपरेटरों की बैठक चल रही है। जानकारी के मुताबिक डीजल की मूल्यवृद्धि की वजह से बस आपरेटरों को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है। आपरेटर बसों के किराया में वृद्धि कर उस नुकसान की भरपायी करने की कोशिश में है।