मनोरंजनवायरल

(बड़ी खबर) टीवी अभिनेत्री ने की खुदकुशी…

मुंबई। टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। वह दिल तो हैप्पी है जी में सिम्मी खोसला के किरदार से लोकप्रिय हुई थीं। दिल तो हैप्पी है जी में सेजल के सह-कलाकार अरु के. वर्मा ने कहा, हां, यह सच है।



यह खबर सुन कर मैं चौंक गया। मेरे लिए इस पर विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है, क्योंकि मैं उनसे बस 10 दिन पहले ही मिला था और यहां तक की रविवार को हमारी व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी। मैं उनसे जब 10 दिन पहले मिला तब वह बिल्कुल ठीक थीं।

वर्मा ने शो में सेजल के भाई का किरदार निभाया था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आत्महत्या के पीछे का कारण अभिनेत्री के निजी जीवन में कुछ परेशानी हो सकती है।
WP-GROUP

उदयपुर की रहने वालीं सेजल साल 2017 में मुंबई आईं थीं। स्टार प्लस के शो दिल तो हैप्पी है जी में अपनी शुरुआत से पहले, वह कुछ विज्ञापनों में दिखाई दीं। उन्होंने आजाद परिंदे नामक एक वेब श्रृंखला में भी काम किया था।

यह भी देखें : 

जानिए इस फूल के बारे में जो सांपों से भी ज्यादा है खतरनाक…सिर्फ छू लेने से ही…

Back to top button
close