
सुकमा: जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के कंगोडीपारा से सुरक्षाबलों ने 05 नक्सलियों के ग्राम कमेटी सदस्यों को इनकी निशानदेही पर 03 टिफिन बम, बिजली वायर 90 मीटर, जिलेटिन रॉड 02, डेटोनेटर 02 व नक्सली पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सीआरपीएफ का बल, कैम्प बड़ेसेट्टी से फुलबगड़ी थाना प्रभारी के हमराह जिला बल, डीआरजी व सीएएफ की संयुक्त पार्टी एरियाडोमिनेशन के लिए निकली थी।
इस दौरान कंगोड़ीपारा के पास से 05 नक्सलियों ग्राम कमेटी सदस्य कलमू सन्ना, मुचाकी पोज्जा, कलमू गंगा, मुचाकी आयता एवं मुचाकी सोमा को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
पाचों गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध थाना फुलबगड़ी में धारा 307 भादवि., 04, 05 विस्फोट पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कायर्वाही करते हुये पाचों नक्सलीयों को न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश किया गया।





