छत्तीसगढ़

ट्विटर अकाउंट के जरिए आम जनता पुलिस तक

बिलासपुर। कहीं कोई घटना हो, कोई सूचना हो या फिर कोई परेशानी हो तो आप उसकी शिकायत बिलासपुर पुलिस को ट्विटर के माध्यम से दे सकते है। ट्विटर अकाउंट के जरिए अब जनता आसानी से पुलिस तक अपनी समस्याएं पहुंचा सकती हैं। बिलासपुर पुलिस अब ट्विटर में भी उपलब्ध रहेगी। बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने मंगलवार को पत्रवार्ता के दौरान बताया कि अक्सर आम जनता की कई परेशानियां हम तक नहीं पहुंच पाती। अब ट्वीट के जरिये वो हम तक अपनी समस्या पहुंचा सकते हैं। उन्होंने इस दौरान अपनी आईडी से ट्विटर अकॉउंट को लॉन्च करते हुए बताया कि इसको हैंडल करने के लिए एक टीम भी बनाई गई है जो निरंतर निगरानी रखेगा। इसके अलावा जनता से मिली शिकायतों पर किए जाने वाली कार्यवाई के विषय में भी उन्हें जानकारी दी जायगी।

Back to top button
close