Breaking Newsदेश -विदेशसियासत

Congress: कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने छोड़ी कांग्रेस, इस्तीफ़े में कही ये बात…

तिरुवंतपुरम/नई दिल्ली। गांधी परिवार के करीबी कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है- मैंने कांग्रेस और केरल कांग्रेस में अपनी भूमिका से इस्तीफ़ा दे दिया है। जो लोग फ़्री स्पीच के लिए लड़ते हैं, वो मुझे अपने बयान वापस लेने के लिए कह रहे थे, मैंने इनकार कर दिया। जो लोग प्यार का समर्थन करते दिखते हैं वो फ़ेसबुक पर मुझ पर गालियाँ और नफ़रत बरसा रहे हैं। ये हिप्पोक्रेसी ही है, ज़िंदगी चलती रहती है। ये मेरा इस्तीफ़ा है।

बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को अनिल एंटनी ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर बयान दिया था और डॉक्यूमेंट्री का समर्थन करने वालों पर सवाल उठाए थे। उनका बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान की लाइन से बिलकुल अलग था। राहुल गांधी ने इस डॉक्यूमेंट्री पर कहा था, सच हमेशा सामने आता है, उसे प्रेस को बैन करके, ईडी या सीबीआई का इस्तेमाल करके रोका नहीं जा सकता, वह सामने आ कर रहेगा।

Back to top button
close