छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा पूर्व रमन सरकार की उद्योग नीति को फेंक दिया है कचरे की टोकरी में…लगाए जाएंगे तहसीलों में छोटा-बड़ा उद्योग…

रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने उद्योग नीति को लेकर कहा हमने पूर्व रमन सरकार की उद्योग नीति को कचरे की टोकरी में फेंका दिया हैं। लखमा की माने तो उद्योगपतियों से सलाह कर नई उद्योग नीति बनाई जाएगी और तहसील में छोटा बड़ा उद्योग लगाए जाएंगे।



लखमा ने कहा कि व्यापारी, राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों से सलाह लेकर आबकारी नीति भी बनाई जाएगी। देश में जारी मंदी पर आबकारी मंत्री ने कहा कि उनके मुताबिक छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जहां मंत्री का कोई प्रभाव नहीं है।


WP-GROUP

कवासी लखमा का इसके पीछे तर्क है कि किसानों का जो कर्ज माफ किया गया, समर्थन मूल्य बढ़ाया गया और जो निर्णय लिए गए उसका असर है कि छत्तीसगढ़ में मंदी का असर नहीं है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: साल में एक बार ही खुलता है यह मंदिर…नि:संतान दंपत्तियों की होती है मुराद पूरी…बुधवार को खुलेगा दरबार…

Back to top button
close