ट्रेंडिंगवायरल

ट्रैफिक एसपी का फरमान सुनकर ही उड़ जाएंगे होश… बरमूडा, शार्ट्स या लुंगी पहनकर चलाई गाड़ी तो खैर नहीं…

उत्तरप्रदेश के ट्रैफिक एसपी का एक फरमान आज की सुर्खियां बना हुआ है। दरअसल, मीडिया में आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में अगर आप बरमूडा, शार्ट्स या लुंगी पहनकर ड्राइविंग करते हैं तो आप पर चार गुना जुर्माना लगेगा।



एसपी ट्रैफिक ने नया फरमान जारी किया है। इसके तहत बड़े और हैवी व्हीकल अगर ट्रैफिक एक्ट के नियमों के मुताबिक कपड़े नहीं पहनेंगे तो नई दर से जुर्माना वसूला जाएगा।एसपी ट्रैफिक ने कहा कि सभी मोटर गाड़ी चलाने वालों के लिए खास तौर से ड्रेस कोड होगा. इस ड्रेस कोड में पैंट, शर्ट, जूते शामिल है. मोटर ड्राइविंग के समय किसी भी प्रकार का लूंगी या कोई और ड्रेस पहनने पर अब 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।


WP-GROUP

आपको बता दें कि देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है और यातायात नियम तोडऩे पर भारी जुर्माना लग रहा है। जुर्माने की भारी कीमत से हलचल का माहौल है और सोशल मीडिया पर इस मसले पर तीखी बहस छिड़ी है।

यह भी देखें : 

कलेक्टर-एसपी के कॉलर पकडऩे वाले बयान पर मंत्री कवासी लखमा का यू-टर्न…कहा…मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर किया गया पेश…ऐसा नहीं कहा…

 

Back to top button
close