छत्तीसगढ़स्लाइडर

कार्यक्रम देने जा रहे थे डांस पार्टी के कलाकार…खड़ी हाइवा में घुस गई पिकअप…एक की मौत…22 घायल…

आरंग। आरंग थाना के पारागांव के पास बीती रात एक पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़ी हाइवा में घुस गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप सवार 22 लोग घायल हो गए।



थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि पिकअप के चालक संतराम बागबहरा से रायपुर जाते समय अपनी वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और खड़ी हाइवा को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक व्यक्ति मनोज कुमार पटेल की मौत हो गई। जबकि 22 लोग घायल हो गए।


WP-GROUP

घायलों को तत्काल आरंग शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रिफर कर दिया गया है। 5 का इलाज आरंग अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि पिकअप घुचापाली बागबाहरा से जय माँ काली डांस पार्टी के सदस्यों को लेकर कार्यक्रम हेतु रायपुर ले जाने के लिए निकली थी।

यह भी देखें : 

BREAKING: छत्तीसगढ़: दिसंबर-जनवरी में होंगे पंचायत चुनाव…होगा नए सिरे से परिसीमन…जनपद अध्यक्ष, सरपंच, वार्ड, निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण 19 सितंबर से…

Back to top button
close