छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: अमित जोगी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 11 को…

बिलासपुर। छजकां अध्यक्ष अमित जोगी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में कल 11 सितंबर को सुनवाई होगी। ज्ञात हो कि अमित जोगी इस वक्त जेल में हैं। उन पर जन्म स्थान और जन्म तिथि को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए गौरेला में समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।



जस्टिस सामंत इस जमानत आवेदन की सुनवाई करेंगे। अमित ने अपने जमानत आवेदन में कहा है कि मेरे खिलाफ निर्वाचन में गलत जन्मस्थान और जन्म तारीख दर्ज किए जाने का आरोप है, जबकि निर्वाचन के फ़ॉर्म में यह कॉलम ही नहीं है।


WP-GROUP

इस मसले पर जिसमें कि मेरे विरुद्ध एफआईआर की गई है, उस मामले को लेकर हाईकोर्ट में पूर्व में याचिका दायर की गई थी, जिसमें उच्च न्यायालय ने निर्णय देते हुए रिट ख़ारिज कर दिया था। जिस मसले पर हाईकोर्ट अपना फैसला दे चुका है, उसी मसले पर मेरे विरुद्ध थाना अपराध दर्ज नहीं कर सकता। यह उच्च न्यायालय की अवमानना है। विदित हो कि अमित जोगी अभी न्यायिक हिरासत में है, और बिगड़ी सेहत की वजह से अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

यह भी देखें : 

रायपुर: चुनाव समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय…ईवीएम में ही हो नगरीय निकाय चुनाव…कांग्रेस की साजिशों पर नजर…

Back to top button
close