छत्तीसगढ़स्लाइडर

मॉडल जनगणना का द्वितीय चरण कल से… मकान, परिवार के बाद अब सदस्यों की गणना…

रायपुर। रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 54 शहीद राजीव पाण्डे वार्ड को साल 2021 में होने वाली जनगणना से पहले मॉडल वार्ड बनाकर वहां जनगणना का कार्य किया जा रहा है। पहले चरण में वहां मकानों की सूचीकरण तथा परिवारों की गणना की गई थी। अब कल से वहां परिवारों के सदस्यों की गणना की जाएगी।



निगम के जोन क्रमांक 6 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा ने बताया कि द्वितीय चरण शुरू होने से पहले वार्ड में लगे प्रगणकों की कल आवश्यक ट्रेनिंग की गई। कल 10 सितम्बर से द्वितीय चरण की गणना प्रारंभ की जाएगी।


WP-GROUP

इसमें सूचीबद्ध किए गए परिवारों के सदस्यों की गणना की जाएगी। उन्होंने वार्ड के नागरिकों से अपील भी की कि यह राष्ट्रीय कार्य है। उनके घर पहुंचे प्रगणकों का सहयोग करें।

यह भी देखें : 

आप भी हैं SBI के ग्राहक… तो जरूर पढ़ लें ये खबर…

Back to top button
close