छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में बनेगा विशेष कानून…स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दिया निर्देश कानून का मसौदा तैयार जल्द करें समिति गठित…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह को कानून का मसौदा तैयार करने और शीघ्र समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।



यह समिति एक महीने के भीतर नए कानून का मसौदा तैयार कर शासन को देगी। डॉक्टरों और विभिन्न चिकित्सा संघों द्वारा अस्पतालों में डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के संबंध में कानून बनाने की मांग समय-समय पर आती रही है।


WP-GROUP

छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न स्थानों में डॉक्टरों पर हुए हमले के मद्देनजर सरकार इस संबंध में कानून बनाने की त्वरित पहल कर रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित समिति द्वारा मसौदा तैयार कर लेने के बाद इस संबंध में विशेष कानून बनाने विधानसभा के आगामी सत्र में विधेयक पेश किया जाएगा।

यह भी देखें : 

WRS दशहरा उत्सव समिति से पूर्व मंत्री राजेश मूणत बाहर…कांग्रेसियों ने बनाई नई समिति किया जाएगा विधिवत पूजा का आयोजन

Back to top button
close