क्राइमछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अंतागढ़ टेप कांड: कोर्ट ने किया अमित जोगी का आवेदन स्वीकार…किया जाएगा प्रोडक्शन वारंट जारी…

रायपुर। अंतागढ़ टेप कांड के वॉयस सैंपल मामले में पूर्व विधायक अमित जोगी के आवेदन को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद इस मामले में अब अमित जोगी अपनी ओर से कोर्ट में खुद बहस करेंगे।



प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश लीना अग्रवाल ने आरोपी अमित जोगी की ओर से उनके वकील द्वारा पेश किए गए आवेदन में यह आग्रह किया था वे इस मामले में खुद बहस करना चाहते हैं, उन्हें प्रोडक्शन वारंट में बुलाया जाए।


WP-GROUP

इस आवेदन को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और आदेशित किया है कि अमित जोगी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया जाए और उन्हें 12 सितंबर को पेश कराया जाए। विदित हो कि अमित जोगी इस समय अपोलो के आईसीयू में है और न्यायिक अभिरक्षा में हैं।

यह भी देखें : 

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने की डीकेएस सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल निर्माण में वित्तीय अनियमितता के लिए जांच टीम गठित…एक माह में देगी रिपोर्ट…2 माह में सीएजी से कराया जाएगा आडिट…

Back to top button
close