
रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम पवार ने एक और धमाकेदार खुलासा किया है। ताजा बयान में मंतूराम पवार ने कांकेर के तत्कालीन एसपी आरएन दास पर भी गंभीर आरोप लाया है।
मंतूराम ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि एसपी का उनके पास फोन आया और कहा गया कि मंतूराम जो कहा जा रहा है वह करो नहीं तो तुम्हें भी झीरमघाटी सा परिणाम भुगतना होगा।
मंतूराम ने कहा है कि अंतागढ़ प्रकरण 2014 से चल रहा है। अब दूध का दूध और पानी का पानी होने वाला है। उन्होंने कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव में खरीदी बिक्री हुई है। कुछ लोगों ने स्वीकार किया है कि हमको चार करोड़ मिला तो किसी ने कहा साढ़े तीन करोड़ मिला है।
उन्होंने कहा कि यदि मेरे को विश्वास में लेते हुए डील होता, मेरे हाथ में रुपये आता तो जो पैसा दिया या लिया उसके खिलाफ एफआईआर कराता। उन्होंने कहा कि फिरोज सिद्दीकी और अमिन मेमन के माध्यम से लेन-देन हुआ है। कोई भी व्यक्ति पैसा लेनदेन के बारे में कबूल नहीं कर सकता। उसे मिला इसलिए कर रहा है। मुझे नहीं मिला।
मंतूराम ने कहा है कि मुझे लगा कि मेरे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। क्योकि बस्तर क्षेत्र में होने वाली घटनाओं से मैं अच्छी तरह से वाकिफ हूं। एसपी ने मुझसे कहा कि तुम्हारे पास अन्य कोई रास्ता नहीं बचा है तभी तुम्हारा जीवन सुरक्षित रहेगा। नहीं तो झीरमघाटी की तरह परिणाम भुगतना पड़ेगा।
यह भी देखें :