छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मंतूराम के बयान पर बोले पूर्व सीएम रमन सिंह…यह राजनीतिक षडय़ंत्र…उनका दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं…न्यायालय में रखूंगा अपना पक्ष…

रायपुर। अंतागढ़ उपचुनाव को लेकर मंतूराम पवार के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि अंतागढ़ टेप मामले में उनका दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। राजनीतिक षडय़ंत्र के चलते उनके नाम को उछाला गया है। यह कांग्रेस की बदलापुर की राजनीति है।



प्रकरण में पैसों का कोई लेनदेन नहीं हुआ था। मैं न्यायालय में अपना पक्ष रखूंगा। उम्मीद है मुझे न्याय मिलेगा।पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है दंतेवाड़ा उपचुनाव करीब है इसलिए कांग्रेस मंतूराम पवार पर दबाव बनाकर यह बयान जारी करवाया है।


WP-GROUP

यह कांग्रेस की सोची समझी रणनीति है। मंतूराम पवार राजनीतिक दवाब में यह बयान दिया गया है। मंतूराम पवार ने इससे पहले भी न्यायालय में शपथ पत्र दिया था, जिसमें उसने स्वेच्छा से नामांकन वापस लेने की बात कही थी।

रमन सिंह ने कहा है कांग्रेस बदलापुर की राजनीति कर रही है। अंतागढ़ उपचुनाव में पैसे का कोई लेनदेन नहीं हुआ है। मैं न्यायालय में अपना पक्ष रखूंगा। उम्मीद है मुझे न्याय मिलेगा।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार के दौरे पर…लोकार्पण, भूमिपूजन और अभिनंदन समारोह में होंगे शामिल…

Back to top button
close