छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

VIDEO: सर्किट हाउस में फटा गैस सिलेण्डर…किचन में लगी आग…अफरा-तफरी…धमाके की आवाज सुनकर मंत्री बंगले से दौड़े जवान…

रायपुर। सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाऊस के किचन में गैस सिलिण्डर फट जाने के कारण कमरे के खिडक़ी व दरजवाजे में लगे शीशे टूट गये। धमाके की आवाज सुनकर निकट ही स्थित सिविल थाने से 112 की टीम व पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये।



मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाईन रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाऊस के किचन रुम में आज सुबह करीब 5 बजे गैस सिलिण्डर फट जाने के कारण कमरे में आग लग गई व दरवाजे। खिडक़ी में लगे कांच टूट गये। घटना की सूचना पर तत्काल 112 की टीम व फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया।
WP-GROUP

सर्किट हाऊस के बगले से लगा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बंगला है धमाके की आवाज सुनकर गृहमंत्री के बंगले पर तैनात जवान भी हड़बड़ा गये व घटनास्थल पर पहुंचकर विस्फोट कैसे हुआ इसका जायजा लिया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : कोरबा में धौंस दिखा रहा था रायपुर का एक ड्राइवर… नशे में धुत होकर बता रहा था अपनी राजनैतिक पहुंच…कह रहा था- नेताजी का एक फोन आया तो….

Back to top button
close