Breaking Newsदेश -विदेशमनोरंजनवायरलस्लाइडर
शूटिंग के दौरान अमिताभ की तबीयत खराब, मुंबई लौटे

अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दी। इस वक्त अमिताभ फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग के लिए राजस्थान में हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया कि तबीयत खराब लग रही है. इसलिए इलाज के लिए मुंबई लौटेंगे।
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा-सुबह के 5 बजे, एक नई सुबह की शुरूआत, कुछ लोग जीने के लिए काम करते हैं और मेहनत करते हैं. यह कठोर है, बिना मुश्किलों के कुछ हासिल नहीं होता, काफी संघर्ष, निराशा और दर्द होगा…तभी हम सभी की उम्मीदें पूरी होंगी…कभी होंगी और कभी नहीं…जब वे नहीं कहे तब हमें अपना बेहतर देने की आवश्यकता है।
यह भी देखें – सेहत बेहतर, जल्द ही काम पर लौटूंगा : अमिताभ