छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: दशगात्र कार्यक्रम से लौटते बोलेरो नाले में गिरी…एक की मौत…13 घायल…

कोरबा। बीती रात दशगात्र कार्यक्रम से लौटते समय एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई, वहीं वाहन में सवार 13 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पाली सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा निवासी सूरज सिंह कंवर के परिवार के सदस्य अपने एक रिश्तेदार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने कल बोलेरो वाहन से ग्राम पुरू गए हुए थे। वहां से सभी लोग वापस 12 बजे रात के लगभग अपने गृहग्राम नुनेरा लौट रहे थे।



वाहन को सूरज सिंह चला रहा था। ग्राम उड़ता एवं पुटा के मध्य पाली थाना से 15 किमी दूर पुलिया पर पहुंचे थे उसी समय वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर नाले में गिर गई।बताया जाता है कि इस दुर्घटना में सभी लोग बोलेरो वाहन में फंस गए।

जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से निकाला गया। जिसमें से गंभीर रूप से घायल गुलाब सिंह कंवर की मौत हो गई। जबकि एक महिला काफ ी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पाली सीएचसी से सिम्स बिलासपुर रेफ र कर दिया गया।


WP-GROUP

अन्य घायलों में माया, बृज कुंवर, सजन कुंवर, तीजकुंवर सिंह, दशरथ सिंह कंवर, अक्ति बाई यादव, मानकुंवर सिंह कंवर, सहेत्तर सिंह कंवर, सावित्री बाई, धनकुंवर, मनीषा कंवर, दीपक सिंह, ननकीबाई कंवर हैं। घायलों का उपचार पाली सीएचसी में जारी है।

यह भी देखें : 

अब स्मार्ट कार्ड में 5 से ज्यादा सदस्यों के जुड़ेंगे नाम…इस दफ्तर में कर सकते हैं संपर्क…

Back to top button
close