Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

आज से घरेलू गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…1.46 और 30 रुपये की कमी की गई…

नई दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की घोषणा की है। लगातार तीसरे महीने में पहली तारीख को दामों में की गई इस कटौती के बाद अब सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर करीब 1.46 रुपये सस्ता मिलेगा, जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में करीब 30 रुपये की कमी की गई है।

इससे पहले एक दिसंबर को एलपीजी सिलेंडर के दामों में 6.52 रुपये और 1 जनवरी को 5.91 रुपये की कटौती की गई थी। इसी तरह बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में भी 1 दिसंबर को 133 रुपये और 1 जनवरी को 120.50 रुपये की कटौती की गई थी।

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मुताबिक, यह कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दामों में कमी आने और अमेरिकी डॉलर व भारतीय रुपये की विनिमय दर में मजबूती आने के कारण की गई है।



यह होंगे गैस के अब दाम

  • 494.99 रुपये थे बृहस्पतिवार सुबह 14.2 किग्रा सिलेंडर के दिल्ली में दाम
  • 493.53 रुपये हो गए कटौती के बाद शुक्रवार सुबह से राजधानी में दाम
  • 689 रुपये थे बृहस्पतिवार को गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दिल्ली में दाम
  • 659 रुपये में मिलेगा शुक्रवार सुबह से गैर सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा का सिलेंडर
  • घटेगी बैंक खाते में आने वाली सब्सिडी
  • 165.47 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी फरवरी माह में बैंक खाते में।
  • 194.01 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से सब्सिडी मिली थी जनवरी महीने में खाते में।
  • 433.66 रुपये नवंबर में और 308.60 रुपये दिसंबर में सब्सिडी के तौर पर मिले थे।

इस कारण आता है सब्सिडी में अंतर
दरअसल टैक्स नियमों के तहत सरकार एलपीजी पर ईंधन के बाजार मूल्य के हिसाब से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाती है। इसके बाद सरकार एलपीजी सिलेंडर के महज मूल दाम पर सब्सिडी देती है, लेकिन जीएसटी की वसूली बाजार मूल्य के हिसाब से ही की जाती है। इसके चलते ही खाते में आने वाली सब्सिडी में बहुत अंतर दिखाई देता है।

यह भी देखें : बजट से नौकरीपेशा-किसानों तक को आस…बढ़ाई जा सकती है आयकर छूट की सीमा…देखें संभावित घोषणाएं… 

Back to top button
close