देश -विदेश

बोस की जयंती पर मोदी और कोविंद ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 121 वीं जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्हें याद करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस का साहस हर भारतीय को गौरवान्वित करता है। हम उनकी जयंती पर इस महान शख्सियत को नमन करते हैं। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने को लेकर अपनी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी के साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती पर उन्हें मेरा नमन। वे हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से हैं।’ इस बीच, सुभाष चंद्र बोस के एक रिश्तेदार ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि एनडीए सरकार उनके गायब होने की पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है। हमने पीएम से अनुरोध किया है कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का सही इतिहास और दस्तावेज प्रकाशित होना चाहिए। पीएम मोदी ने इतिहास को फिर से लिखने की मांग स्वीकार कर ली है। आपको बता दें कि सुभाष चंद्र बोस की मौत की गुत्थी आज भी सुलझ नहीं पाई है। रिपोट्र्स के अनुसार, उनकी मौत एक विमान दुर्घटना में हुई थी। मगर इसकी आज तक पुष्टि नहीं हो पाई है। पीएम मोदी ने नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया है।

Back to top button
close