छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पोलिंग बूथ में पहले से ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम होंगे…पूरी रिवीयू कर होगी आगे की तैयारी-सुब्रत साहू

रायपुर। चुनाव आयोग नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सफल मतदान कराने के लिए तैयारियां कर रही थी। निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू लगातार पत्रकारवार्ता कर इस बात जानकारी दे रहें है चुनाव को लेकर लभभग पूरी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।





WP-GROUP

लेकिन मंगलवार को हुए नक्सली हमले ने चुनाव आयोग को चुनौती दे दी हैं। जिसके चलते सुब्रत साहू द्वारा कहा जा रहा हैं। पूरी रिवीयू की जाएगी। पोलिंग बुथ पहले से ज्यादा सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। ऐसी घटना न हो इसको लेकर तैयारी की जाएगी।

यह भी देखें : 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की नक्सली हमेली की निंदा…कहा मेरी संवेदना विधायक परिवार के साथ…शहीदो का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Back to top button
close