मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2019: ट्रैफिक पुलिस का आरक्षक भी पीडि़त…कटा 18 हजार का चालान…एसपी ने कर दिया 36 हजार…जानें क्यों हुआ ऐसा…

रांची। मोटरयान (संशोधन) बिल-2019 लागू होने के बाद से ट्रैफिक पुलिस जबरदस्त सख्ती दिखा रही है। आम लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी चालान की जद में है। रांची के लालपुर इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां ट्रैफिक नियम तोडऩे पर ट्रैफिक एसपी ने यातायात में पदस्थ पुलिसकर्मी का 36 हजार का चालान काट दिया।
मामला ऐसा है कि ट्रैफिक में पदस्थ पुलिसकर्मी राकेश कुमार ड्यूटी खत्म करके बाइक से घर लौट रहा था। बाइक पर उसके साथ एक दारोगा भी था। राकेश ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दारोगा बिना हेलमेट के थे। इस दौरान सामने से ट्रैफिक एसपी की गाड़ी आ रही थी।
एसपी ने दारोगा को बिना हेलमेट के बाइक पर देखा, तो बाइक रुकवाकर दोनों से पूछताछ की। इस दौरान चेकिंग करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पास न तो गाड़ी का कागजात मिले, न ही इंश्योरेंस के पेपर थे।
लिहाजा ट्रैफिक एसपी ने चालान काटने का निर्देश दिए। नियमानुसार चालान 18 हजार रुपए हुआ था, लेकिन 36 हजार का चालान काटा गया। इस संबंध में यह तर्क दिया गया है कि जिनके ऊपर यातायात संभालने और सुधारने की जिम्मेदारी वे ही नियम तोड़ रहे हैं, इसलिए चालान दोगुना किया जाए।
यह भी देखें :
दंतेवाड़ा उपचुनाव: नाम वापसी के लिए कुछ घंटा शेष…शाम तक पता चल जाएगा कितने प्रत्याशी हैं मैदान में…