छत्तीसगढ़
डाटा एंट्री आपरेटर हड़ताल पर, धान खरीदी होगा प्रभावित

रायपुर। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रुप में काम कर रहे हैं। डाटा एंट्री ऑपरेटर लगातार नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। प्रदेश के धान खरीदी केन्द्र में काम करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरु कर दिया है। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि इनकी संख्या करीब 2000 से अधिक है अपनी मांगों के संबंध में ऑपरेटर लगातार कई वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार इनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं।