छत्तीसगढ़स्लाइडर

मंत्री शिव डहरिया का बड़ा बयान…अजीत जोगी न आदिवासी हैं न सतनामी…किस जाति के हैं खुद खुलासा करें…इस पर भाजपा ने कसा तंज…अपनी राजनीति चमकाने…

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने पूर्व सीएम अजीत जोगी के जाति के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अजीत जोगी न आदिवासी हैं और न सतनामी। वे किस जाति के हैं इसका खुलासा उन्हें स्वयं करना चाहिए।





WP-GROUP

इस पर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि शिव डहरिया जोगी के सबसे करीबी रहे हैं। जितना जोगी जानते हैं उतना शिव डहरिया को भी मालूम है। आज सवाल उठा रहे हैं, वो जब जोगी के साथ थे तो क्यों चुप थे? वे अपनी राजनीति चमकाने के लिए आरोप लगा रहे हैं।

यह भी देखें : 

राजधानी में भारी बारिश…दिल्ली से आने वाली फ्लाइट डायवर्ट…भुवनेश्वर में होगी लैडिंग…

Back to top button
close