स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान हुआ हादसा…जमकर आतिशबाजी की चपेट में आई ये सिंगर…हो गई मौत…मचा हडक़ंप

स्टेज को शानदार लुक देने के लिए उस पर तमाम तरह की लाइट्स और आतिशबाजियां की जाती हैं, लेकिन आपने कभी सोचा है कि स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर फटने वाले ये पटाखे किसी की जान ले सकते हैं? खासकर उस स्टार की, जिसके परफॉर्मेंस को बेस्ट बनाने के लिए ये सब ताम-झाम किया गया हो।
लेकिन ऐसा एक स्पैनिश पॉप सिंगर के साथ हुआ। इस सिंगर का नाम है जोआना सेन्ज़. ये स्पेन के लास बर्लांस में एक म्यूजिक़ फेस्टिवल के दौरान अपने सुपर हॉलीवुड ऑरकेस्ट्रा क्रू के साथ परफॉर्मेंस दे रही थीं कि अचानक स्टेज पर फूटे पटाखे से इनकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, इस फेस्टिवल में करीब 1000 लोग आए थे, हादसा होने के दौरान वहां खलबली मच गई। स्टेज पर मौजूद क्रू मेंम्बर्स सिंगर को फटाफट हॉस्पिटल ले गए, लेकिन कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी देखें :