
बिलासपुर: घर से खेलने निकले दो मासूम बच्चों की गड्डे के पानी में डूबने से मौत हो गई। मामले की शिकायत सीपत थाने में दर्ज करायी गई।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत के सोठी गांव में 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे के करीब आयुष यादव 4 वर्ष एवं शौर्य कुमार धुलिया 3 वर्ष घर से खेलने निकले थे लेकिन काफी समय हो जाने के बाद भी नही लौटने पर परिजनों इसकी सूचना थाने में दी जिसके बाद गांव के ही पास बने डबरी के पानी में उनका शव मिला।
करीब 3 घंटे के मशक्कत के बाद दोनों शव निकाला जा सका। दोनों बच्चे एक ही मोहल्ले के थे तथा दोनों साथ में ही खेला करते थे। वे कैसे गांव के बाहर डबरी तक पहुंचे इसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।