छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सिंहदेव ने मेकाज की अव्यवस्था पर जताई नाराजगी…

जगदलपुर। बस्तर प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज मेडिकल कॉलेज जगदलपुर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की।



वहीं निरीक्षण के दौरान जब स्वास्थ्य मंत्री लिफ्ट के पास पहुंचे तो उन्हें लिफ्ट खराब होने की सूचना मिली। स्वास्थ्य मंत्री से लेकर बस्तर सांसद विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग फ्लोर में जाकर वहां पर व्याप्त अव्यवस्थाओं का जायजा लिया, वहीं मेडिकल कॉलेज की जो परिस्थिति है उसे जल्द से जल्द सुधारने की भी बात कही।


WP-GROUP

स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के कुछ रजिस्टरों को चेक किया तथा रोजाना आने वाले मरीजों की जानकारियों का भी जायजा लिया। करीब 1 घंटे तक निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री अपनी सभा के लिए चले गए।

इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक रेखचंद जैन, महापौर जतिन जायसवाल, बलराम मौर्य, सुब्बा राव, शैलेंद्र शाह, हेमू उपाध्याय, योगेश पानीग्राही, आलोक दुबे, ईश्वर खंबारी, दिनेश यदु आदि मौजूद रहे।

यह भी देखें : 

खाद्य मंत्री ने किया भंडार गृह के निर्माणाधीन गोदाम का निरीक्षण… अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

Back to top button
close