पुराने नोटों के साथ विशखापटनम के तीन युवक गिरफ्तार

रायपुर। नोट बंदी के बाद पुराने नोट पर नए नोट देने का सिलसिला अब तक थमा नहीं है। नोट बंदी के समय यह खेल जोरो पर चला था, लेकिन यह कार्य कमीशन पर करने वाले अब भी सक्रिय हैं। भिलाई पुलिस ने सोमवार को तीन युवकों को भी पुराने नोट के साथ पकड़ा हैं। युवक विशाखापटनम से तीन लाख के पुराने नोट बदलने के लिए आए थे, लेकिन नोट बदलने वाला व्यक्ति नहीं आया तो वे वापस लौट रहे थे। जिन्हें पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सिरसा गेट के पास पकड़ लिया और उनके पास से एक-एक हजार रुपए के पुराने नोट को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्त किया है। भिलाई टीआई जगदीश मिश्रा ने बताया कि विशाखापटनम निवासी अमित जैन अपने दो दोस्त असलम अली और नवरंगपुर ओडिशा निवासी चंद्रशेखर के साथ पुराने नोट बदलने के लिए भिलाई आया था। अमित विशाखापटनम में कपड़े की दुकान में काम करता है। उसने विशाखापटनम के ही अली नाम के व्यक्ति से एक लाख रुपए के नए नोट के बदले तीन लाख रुपए के पुराने नोट लिए थे। अली ने उसे बताया था कि रायपुर में एक व्यक्ति है जो तीन लाख रुपए के पुराने नोट के बदले पांच लाख रुपए के नए नोट देता है। इस पर अमित भिलाई पहुंचा। अली उससे फोन पर रायपुर के व्यक्ति से संपर्क होने की बात कहकर दुर्ग भेजा, लेकिन वहां किसी से मुलाकात न हो पाने के कारण वो वापस विशाखापटनम जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा और उनके पास से एक-एक हजार रुपए के 300 पुराने नोट जब्त किए। मिश्रा ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए उन्होंने आयकर विभाग को पत्र लिखा है।