Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय: रायपुर में रातभर बारिश, कई जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर में देर रात से लेकर सुबह तक रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

इस बीच मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर यलो अलर्ट है, जबकि बाकी 31 जिलों में केवल बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश के आंकड़ों की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश के 24 से अधिक जिलों के 69 स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान औसतन 25.51 मिमी वर्षा हुई।

तापमान के लिहाज से दुर्ग सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं पेण्ड्रा में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। राज्य में लगातार बढ़ती और घटती मानसून की चाल के बीच प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है।

Back to top button