
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष सलाम रिजवी ने आज वक्फ बोर्ड कार्यालय में पदभार एवं कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति की सुरक्षा, विकास, निर्माण एवं कब्जों में फंसी जायजाद को मुक्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकारवार्ता में रिजवी ने कहा कि समय के साथ-साथ संपत्तियों की हिफाजत के लिए वक्फ बोर्ड 1995 का पूर्णत: पालन करते हुए डिजिटलाईजेशन एवं /जीईएस/जीपीएस मैपिंग का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वक्फ प्रापर्टी का कार्य 90 दिनों में पूरा कर 100 प्रतिशत कार्य करने के निर्देश संबद्ध अधिकारियों को दिए गए हैं। पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल में अनियमितताएं, घोटाले आदि की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
किसी भी रसूखदार को चाहे वह कितना भी प्रभावी क्यों न हो छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज में अच्छा करने के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वह प्रयास करेंगे कि समाज में व्याप्त समस्याओं का वक्फ बोर्ड के माध्यम से अधिक से अधिक निराकरण हो।
वक्फ संपत्तियों के विभिन्न न्यायालयों में धारा 54 एवं 56 के अंतर्गत विवादित प्रकरणों की जानकारी देते हुए सलाम रिजवी ने बताया कि वर्तमान समय में हाईकोर्ट में 45 बोर्ड में 23, व्यवहार न्यायालय में 30, संभागायुक्त कार्यालय में 2, कलेक्टर कार्यालय में 20, अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय में 159, नजुल अधिकारी कार्यालय में 15 एवं पीठासीन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड कार्यालय में 121 प्रकरण विचाराधीन हैं। वे कोशिश करेंगे की उक्त प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण हों।
पत्रकारवार्ता में बोर्ड के ट्रस्टी सैय्यद फैजल रिजवी वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट, गिरीश देवांगन महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, महेन्द्र छाबड़ा सहित समाज के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे।
यह भी देखें :
BREAKING- छत्तीसगढ़ : विधानसभा का विशेष सत्र 2 और 3 अक्टूबर को…अधिसूचना जारी