Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: एपीएल राशनकार्डधारियों के लिए खुशखबरी… एक जून से उन्हें भी मिलेगा राशन दुकान से नमक… पर देने होंगे इतने रूपये…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीब परिवारों के साथ अब मध्य एवं उच्च वर्ग के परिवारों की भी चिन्ता की है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एपीएल राशनकार्ड धारी सामान्य परिवारों को एक जून से 10 रूपये प्रति किलो की दर से अधिकतम दो किलो नमक प्रति राशन कार्ड प्रति माह शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से देने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर लॉकडाउन की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सामान्य परिवारों को भी राशन दुकानों से नमक देने का आदेश जारी किया गया है।



खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा महानदी भवन मंत्रालय से आदेश जारी कर आयुक्त सह संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय तथा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम नवा रायपुर को सामान्य परिवारों को नमक प्रदाय करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने कहा गया है।

Back to top button
close