छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बाइक सवार दंपत्ति को ट्रेलर ने कुचला…मौके पर ही दोनों की मौत…

बिलासपुर। दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपति को एक ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई।

गतौरा बाइपास मार्ग पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया। मस्तूरी पुलिस के अनुसार सीपत थाना के अंतर्गत ग्राम मोहरा निवासी गंगोत्री बाई व पति मोहित गंधर्व अपनी मोटर साइकिल में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अर्जुनी जा रहे थे।



गतौरा बाइपास पर पीछे से आ रहे कोयले से भरे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोहित वह उसकी पत्नी गंगोत्री बाइक से गिर गए और ट्रेलर की चपेट में आने से उनकी मौके हो गई।
WP-GROUP

दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर सड़क किनारे छोडकर भाग गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंच कर वहां मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया व मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़: सांसद को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी…आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल… मचा हडक़ंप…

Back to top button
close