
रायपुर। मौसम विभाग ने राज्य के दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि राज्य के दस जिलों में आज दोपहर-शाम तक गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
आगामी 48 घंटों के लिए यलो के साथ ही रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसमें प्रदेश के बस्तर संभाग के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा एक-दो स्थानों पर अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की इस सूचना के बाद नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के त्वरित पूर्वानुमान बुलेटिन में राज्य के बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, कोण्डागांव, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा तथा सुकमा जिले में आगामी 4 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की अतिसंभावना जताई है।
मौसम विभाग ने इन स्थानों में होने वाले अतिभारी बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि राज्य के इन दस जिलोंं में आज दोपहर तक अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना बन गई है। इधर मौसम विभाग की इस सूचना के बाद नदियों के किनारे बसे गांवों में भी अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और महासमुंद जिलों में आगामी चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह आगामी 48 घंटों के लिए प्रदेश के रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव जिलें में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
आगामी 48 घंटों के लिए यलो के साथ ही रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसमें प्रदेश के बस्तर संभाग के सभी जिलो ंमें कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा एक-दो स्थानों पर अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी देखें :