Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा…शिक्षकों की वजह से आज मैं यहां हूं…CM बघेल बोले…बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह, जिसे शिक्षक ही गढ़ता है…

रायपुर। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में राज्य के 48 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर राज्यपाल अनसुईया उइके ने कहा कि जिन शिक्षकों का सम्मान किया गया उनको बधाई देती हूं। जिन शिक्षकों से मैंने शिक्षा ली जिनकी वजह से मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं, उन तमाम शिक्षकों को प्रणाम और नमन करती हूं। किसी भी देश और समाज के शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। शिक्षक भावी पीढ़ी को तैयार करते हैं।



सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि मैं उनके योगदान और भारत निर्माण में उनके सहयोग के लिए उन्हें नमन करता हूं।

उनकी भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि जब राधाकृष्णन से पूछा गया कि वह किस रूप में जाना जाना चाहते हैं उन्होंने कहा था-शिक्षक के रूप में मुझे याद किया जाए। 
WP-GROUP

उन्होंने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होता है, जिसे शिक्षक ही गढ़ता है। सभी लोगों में शिक्षक का विशिष्ट स्थान रहा है। सुदूर अंचलों में न केवल शिक्षा बल्कि उन्हें ऱाष्ट्र के अच्छे नागरिक बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की ही है।

यह भी देखें : 

रायपुर: मुकेश गुप्ता को मिली सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत…अगले आदेश तक सभी जांच पर रोक…

Back to top button
close