Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अमित जोगी की तबियत बिगड़ी…अस्पताल में करना पड़ा भर्ती…डॉ. ने कहा…सांस लेने में….

रायपुर। पूर्व विधायक अमित जोगी की तबियत खराब हो गई। उसे एमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया है। अमित जोगी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। साथ ही ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है।

अमित जोगी की जमानत याचिका को लोअर और सेशंस कोर्ट खारिज कर दिया है। उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। कल जेल में अमित जोगी की तबियत बिगड़ गई। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।



प्रभारी जेल चिकित्सक ए. आई. मिंज ने बताया कि अमित जोगी को सांस लेने में तकलीफ़ पाई गई। पहले से अमित जोगी का ब्लडप्रेशर बढ़ा हुआ था। अभी कुछ स्वास्थ्य परीक्षण किए गए हौ बाकी कल किया जाएगा। 
WP-GROUP

इसलिए अमित जोगी को एमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया है। अमित जोगी के पूर्व की दवाइयों को कंटिनीव रखा गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में अमित जोगी का उपचार जारी है।

यह भी देखें : 

शिक्षक दिवस पर CM भूपेश बघेल ने दी बधाई…Tweet कर कहा…तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दीन्ही दान…

Back to top button
close