जन अधिकार यात्रा: नंदेली में झीरम मामले की गूंज

रायगढ़। जन अधिकार पदयात्रा के आखिरी दिन सोमवार को घरघोड़ा से शुरु हुई कांग्रेस की यात्रा नंदेली में समाप्त हुआ। पदयात्रा में नंदेली में झीरम मामला गूंजता रहा। कांग्रेसी कार्यकर्ता रास्तेभर नारा लगा रहे थे और झीरम मामले की याद जनता को दिला रहे थे। कार्यकर्ता बार-बार नंद कुमार पटेल को याद कर रहे थे और नंदू भैय्या हम शार्मिंदा है तेरे हत्यारे जिंदा का नारा लगा रहे थे। पदयात्रा में प्रदेशभर से कार्यकर्ता शामिल हुए थे। नंदेली में आयोजित एक बड़ी सभा के बाद इस पदयात्रा का समापन हो गया। पदयात्रा के दौरान भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव नंदकुमार पटेल की समाधि पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। यात्रा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा अभी तक न्याय नहीं मिला। सरकार अपराधियों की बचा रही है। उन्होंने कहा कि जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि अगली पदयात्रा अब जल्द ही जशपुर से शुरू होगी।